पर्वत क्या है? पर्वतों का वर्गीकरण एवं महत्व (Mountain and Mountain types in hindi)

Mountain and Mountain types

पर्वत क्या है (Mountain kya hai) –

पर्वत (Mountain) भूखंड के वे भाग है जो आस-पास के क्षेत्र से ऊँचे होते हैं तथा जिनका अधिकांश क्षेत्रफल तीव्र ढाल के अंतर्गत होता है ! साधारण पर्वतों की ऊंचाई 600 मीटर या उससे अधिक होती है! पर्वतों का निर्माण सामान्यतः कई श्रृंखलाएं से मिलकर होता है !

एक ऐसे ऊंचे क्षेत्र को जिसमें कोई श्रृंखलाएं नहीं होती ,पहाड़ी कहते हैं,भले ही उसकी ऊंचाई 600 मीटर से अधिक हो ! भारत में नीलगिरी को पहाड़ियां कहां जाता है यद्व्यपि ये अरावली से अपेक्षाकृत अधिक ऊंची है जिसे एक पर्वत कहा जाता है

पर्वतों का वर्गीकरण (Types of Mountain in hindi) –

निर्माण की प्रक्रिया के आधार पर पर्वत (parvat) पांच प्रकार के होते हैं ! 

(1) वलित पर्वत किसे कहते हैं (fold mountain in hindi)- 

वलित पर्वतों का निर्माण चट्टानों में पृथ्वी की आंतरिक शक्तियों के प्रभाव से मोड़ या वलन पड जाने से होता है! वलन प्रक्रिया के दौरान संपीड़न से प्रभावित होने पर चट्टाने ऊपर या नीचे की ओर वलित हो जाती हैं ! चट्टानों के इस प्रकार मुड़कर ऊपर उठे भाग को अपनती तथा मोड़ कर नीचे धसे भागों को अभिनती कहा जाता है! ये

विश्व के सबसे युवा, ऊंचे तथा सर्वाधिक विस्तृत पर्वत है! ये महाद्वीपीय किनारों पर या फिर उत्तर से दक्षिण या पश्चिम सेपूर्व दिशा में पाए जाते हैं! हिमालय, अल्पाइन पर्वत समूह ,रॉकी एंडिज, अपलेशियन, एटलस, काकेशस, हिंदकुश आदि वलित पर्वतों के प्रमुख उदाहरण हैं!                 

(2) ब्लॉक पर्वत किसे कहते हैं (Block Mountain in hindi)- 

कभी-कभी भूपर्पटी पर तनाव के कारण दरारे पड़ जाती है जिन्हें भ्रंश कहा जाता है! इस प्रकार चट्टानों के टूटने की प्रक्रिया को भ्रशन कहा जाता है! भ्रंश के कारण धरातल का भाग ऊपर उठ जाता है तथा कुछ भाग नीचे धस जाता है! इस प्रकार दरारों के समीप ऊंचे ऊठे भाग को ब्लॉक पर्वत कहा जाता है! 

इन पर्वतों के किनारे के ढाल अति खड़े होते हैं ! इनका आकार मैज के समान होता है! ब्लॉक पर्वतों के क्षेत्रों में अथवा अन्यत्र भ्रंश के कारण नीचे धसें भागों को भ्रंश घटिया कहां जाता है ! लाल सागर ,मृत सागर तथा नर्मदा घाटी अनेक इनके उदाहरण हैंं ! 

भ्रंश पर्वत के उदाहरण –

ब्लॉक पर्वत या भ्रंश पर्वत के उदाहरण वॉस्जेस (फ्रांस),ब्लैक फॉरेस्ट (जर्मनी),साल्ट रेंज (पाकिस्तान) बेसिन रेंज (अमेरिका) आदि! 

(3) ज्वालामुखी पर्वत किसे कहते हैं ( Volcano Mountain in hindi) –

ज्वालामुखी के उदगार से उत्सर्जित लावा के निक्षेपण के फलस्वरुप जिन पर्वतों का निर्माण होता है, उन्हें ज्वालामुखी पर्वत कहा जाता है! ज्वालामुखी पर्वतों को निक्षेपण से बने पर्वत भी कहा जाता है !इनका ढाल मुख्य रूप से लावा के स्वभाव या विखंडित पदार्थ की मात्रा पर आधारित होता है ! 

उदाहरण – किलमंजारो (अफ्रीका), कोटोपेक्सी (एंडीज) ,फ्यूजीयामा (जापान), विसूवियस (इटली), एकांकगुआ (चिली), माउंट रेडियो, हुंडई और शास्ता (अमेरिका) आदि! 

(4) गुंबदाकार पर्वत किसे कहते हैं (gumbadakar parvat kise kahte) –

यदि विवर्तनिकी प्लेटों के टकराने से धरती की सतह विशाल गुबंद के रूप में ऊपर उठकर पर्वत का निर्माण करे तो उसे गुबंदाकार पर्वत कहते हैं! 

उदाहरण – हेनरी पर्वत (USA), ब्लैक हिल्स, बिग हार्स, एंडिरॉन्डाक (न्यूयार्क) आदि! 

पर्वतों का महत्व या लाभ (parvato ka mahatva ya labh) –  

(1) पर्वत प्राकृतिक संपदा के भंडार है! 
 
(2) ऊंचे पर्वतों से निकलने वाली नदियां कटाव द्वारा मिट्टी बहाकर निचली घाटियों में जमा करती है! 
 
(3) पर्वतीय प्रदेशों में बहने वाली नदियों के जलप्रपात द्वारा जल विद्युत उत्पन्न की जाती है! 
 
(4) पर्वत दो देशों के बीच राजनीतिक सीमाएं बनाते हैं तथा कुछ हद तक आपसी आक्रमण से बचाते हैं! 

प्रश्न :- पर्वत किसे कहते हैं (Parvat kise kahte)

उत्तर :- पर्वत (Mountain) भूखंड के वे भाग है जो आस-पास के क्षेत्र से ऊँचे होते हैं तथा जिनका अधिकांश क्षेत्रफल तीव्र ढाल के अंतर्गत होता है ! साधारण पर्वतों की ऊंचाई 600 मीटर या उससे अधिक होती है! पर्वतों का निर्माण सामान्यतः कई श्रृंखलाएं से मिलकर होता है !

प्रश्न :- ब्लॉक पर्वत किसे कहते हैं

उत्तर :- कभी-कभी भूपर्पटी पर तनाव के कारण दरारे पड़ जाती है जिन्हें भ्रंश कहा जाता है! इस प्रकार चट्टानों के टूटने की प्रक्रिया को भ्रशन कहा जाता है! भ्रंश के कारण धरातल का भाग ऊपर उठ जाता है तथा कुछ भाग नीचे धस जाता है! इस प्रकार दरारों के समीप ऊंचे ऊठे भाग को ब्लॉक पर्वत कहा जाता है!

मैदान किसे कहते हैं? मैदान के प्रकार एवं महत्व

नदी किसे कहते हैं? नदियों के प्रकार, महत्व, नदी तंत्र

पठार किसे कहते हैं? पठार के प्रकार एवं महत्व

पर्वत क्या है पर्वत के प्रकार एवं महत्व

Leave a Comment

error: Content is protected !!