नदी किसे कहते हैं? (RIver) नदियों के प्रकार, नदी तंत्र, नदी बेसिन

नदी किसे कहते हैं? (Nadi kise Kahte) –

एक निश्चित मार्ग पर तथा निश्चित दिशा में स्थल पर बहती हुई जल धारा को नदी (Rivers) कहा जाता है!

नदी भूतल पर प्रवाहित एक जलधारा है इसका स्त्रोत प्रायः कोई झील, हिमनद, झरना या बारिश का पानी होता है तथा किसी सागर अथवा झील में गिरती है ! नदी शब्द संस्कृत के नद्यः से बना है !

River

नदियों के प्रकार (Types Of Rivers in hindi) –

नदी दो प्रकार की होती है – सदानीरा या बरसाती!

वे नदियाँ जिनमें वर्षभर जल बहता रहता हैं, सदानीरा नदियाँ कहलातीं हैं! सदानीरा नदियों का स्त्रोत झील ,झरना अथवा हिमनद होता है और वर्षभर जलपूर्ण रहती है,गंगा, यमुना कावेरी, ब्रह्मपुत्र, अमेजन, नील, आदि सदानीरा नदियां हैं!  बरसाती नदियां बरसात के पानी पर निर्भर रहती है! 

अनेक छोटी नदियां अपने-अपने अपवाह क्षेत्रों के अतिरिक्त जल को मुख्य अथवा बड़ी नदियों में ले जाती हैं! इस प्रकार एक बड़ी नदी तथा उनसे मिलने वाली सभी छोटी नदियां एक नदी तंत्र का निर्माण करती हैं!

नदियां सामाजिक, आर्थिक वैज्ञानिक तथा अन्य कई रूपों में सहायक मानी जाती हैं! नदियां हमें जल प्रदान करने के साथ-साथ शुद्ध वातावरण भी देती है! इसके अलावा नदियां से खेती के लिए सिंचाई का पानी,पीने के लिए साफ पानी, जीवन निर्वाह के लिए मछली पालन, रोजगार तथा अन्य कई सारे रोजगार प्राप्त होते हैं ! नदियों पर बांध बनाकर जल विद्युत उत्पन्न की जाती है 

नदियों का महत्व (nadiyon ka mahatva) –

संपूर्ण मानव इतिहास में नदियों का अत्याधिक महत्व रहा है! नदियों का जल मूल प्राकृतिक संसाधन है तथा अनेक मानवीय क्रियाओं के लिए आवश्यक है! यही कारण है कि नदियों के तट ने प्राचीन अधिवासियों को आकर्षित किया है! यह गांव अब बड़े नगरों में परिवर्तित हो चुके हैं! भारत जैसे कृषि प्रधान देश के लिए सिंचाई, नौ-संचालन  जल विद्युत निर्माण के लिए नदियों का बहुत महत्व है! 

नदी बेसिन किसे कहते हैं (nadi basin kise kahte hai) –

किसी नदी एवं उसकी सहायक नदियों के जल को नदी-बेसिन कहते हैं! एक नदी बेसिन आसपास की नदियों के बेसिन से जल विभाजक के द्वारा सीमांकित किया जाता है! नदी बेसिन को एक बेसिक geomorphic इकाई के रूप में भी जाना जाता है जिससे किसी क्षेत्र एवं प्रदेश की विकास योजना बनाने में सहायता मिलती है! नदियों के क्रमबद्ध अध्ययन के लिए भी नदी बेसिन एक उपयोगी इकाई माना जाता है! 

प्रश्न :- नदी तंत्र किसे कहते हैं (nadi tantra kise kahate hain) ? 

उत्तर :- जल अपवाह तंत्र किसी मुख्य नदी एवं उसकी सहायक नदियाँ, जो एक जल के रूप में पृथ्वी के धरातल पर बहती है, किसी क्षेत्र के जल को सागर अथवा झील में गिराती है उसे जल अपवाह तंत्र कहते हैं, इसे नदी तंत्र भी कहते हैं!

आपको यह भी पढ़ना चाहिए –

झील ,झीलों की उत्पत्ति एवं वर्गीकरण , झीलों के प्रकार, 

पठार किसे कहते हैं? पठारों के प्रकार, महत्व

मैदान किसे कहते हैं? मैदान के प्रकार एवं महत्व

पर्वत क्या है? पर्वतों का महत्व एवं वर्गीकरण

Leave a Comment

error: Content is protected !!