Table of Contents
show
f-22 रैपटर क्या है (lockheed martin f 22 raptor in hindi upsc) –
F-22 रेपटर का निर्माण लॉकहीड मार्टिन ने किया है! यह 5th जनरेशन का स्टेल्थ एयर सुपिरिओरिटी फाइटर जेट है, जिसका निर्माण अमेरिका द्वारा रुस को काउंटर करने के लिए बनाया गया था!
F-22 रेपटर ने अपनी पहली उडान सितम्बर 1997 में भरी थी, इसे 2005 में अमेरिकी सेना में शामिल कर लिया गया था, परंतु कीमत अधिक होने के कारण 2011 में इसका उत्पादन बंद कर दिया गया! इसका निर्माण लॉकहीड मार्टिन, बोइंग डिफेंस, स्पेस ऐंड सेक्युरिटी ने मिलकर किया है!
वर्तमान में अमेरिका के पास 195 यूनिट है, जिसे स्पीड के मामले में सबका चाचा कहा जाता है
लॉकहीड मार्टिन एफ-22 रैप्टर की प्रमुख विशेेषताए (Top feature of lockheed martin f 22 raptor in hindi)
(1) इसकी अधिकतम स्पीड 2414 km/h है.
(2) इसको किसी भी रडार द्वारा डिटेकट नहीं किया जा सकता हैं!
(3) यह ग्राउंड अटैक, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर, और सिग्नल इंटेलिजेंस ट्रैकर जैसी विशेषताएं से लैस है.
(4) यह वर्तमान में दुनिया का सबसे खतरनाक फाइटर जेट है.
(5) ये अबतक का सबसे ज्यादा विकसित माना जाने वाला फाइटर जेट हैं, साथ ही साथ यह दुनिया का सबसे महंगा फाइटर जेट भी, इसकी लागत 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर है!
(6) इसमें सार’ और ‘सिंथेटिक अपर्चर राडार‘ नाम का रडार लगा है जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नल पर काम करता है. जिसकी मदद से यह दुश्मन को खबर हुए बिना उसकी जानकारी निकाल सकता हैं!
(7) जेट के नीचे M61A2 मल्टीबैरल गन लगी है जो 20 MM की गोलियां दाग सकती हैं, बंदूक एक बार में 480 गोलियां फायर करने में सक्षम है।
(8) F-22 में 1000 पाउंड की GBU-32 जॉइंट डायरेक्ट अटैक मुनिशंस मिसाइल लगाई गई हैंहैं, जिसकी सहायता से यह जमीन पर भी सटीक निशाना लगा सकता हैं!
(9) इस बीवीआर ( बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल ) रेटिंग 98% दी जाती है।
(10) Lockheed martin f 22 raptor एक सिंगल सीटर और डबल इंजन फाइटर जेट हैं। ये सभी मौसम में खुद को छिपा लेने वाला सामरिक लड़ाकू विमान है।
(11) ये जेट पंखों के ठीक नीचे अतिरिक्त ईंधन लेकर उड़ सकता है, जिसके कारण यह अधिक समय तक उडान भरनें में सक्षम है!
(12) F-22 रेपटर में लगी सिक्स रडार गाइडेड AIM-120C मीडियम रेंज एयर टू एयर मिसाइल आसमान में दिखने वाले किसी भी खतरे को समाप्त कर सकती है.
(13) इसमें प्रैट और व्हिटनी F119-PW-100 आफ्टरबर्निंग टर्बोफैन वाला विशेष इंजन लगा है जो इसे गोली से भी तेज बना देता है.
(14) Lockheed martin f 22 Raptor आकाश और धरती दोनों ही जगह वार करने में सक्षम है, इसका प्रयोग पेट्रोलिंग, अटैक, सिंग्नल इंटैलिजैंस, आदि के लिए किया जाता है।
इन्हें भी पढ़ें –