अग्नि प्राइम मिसाइल क्या है? अग्नि प्राइम मिसाइल की प्रमुख विशेषताएं

 

agni prime missile अग्नि प्राइम मिसाइल
 

अग्नि प्राइम मिसाइल क्या है (Agni Prime missile in hindi upsc) –

अग्नि प्राइम मिसाइल (agni prime missile) का निर्माण डीआरडीओ(DRDO) द्वारा किया गया है अग्नि प्राइम मिसाइल रेंज की 1000 से 2000 किलोमीटर तक है! यह अग्नि मिसाइल का एडवांस रूप है! अग्नि प्राइम एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत अग्नि मिसाइल का उन्नत रूप है
 
यह कनस्तर प्रणाली आधारित  मिसाइल है मिसाइलों के का कनस्तर प्रणाली के कारण मिसाइल को लॉन्च करना आसान होता है और इसके अलावा उसका भंडारण आसान और गतिशीलता में वृद्धि होती है.
 

अग्नि प्राइम मिसाइल की विशेषताएं (Top feature of Agni prime missile upsc in hindi) –

(1) अग्नि मिसाइलों की तुलना में इसकी सटीकता ज्यादा बेहतर है! 
 
(2) यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है! 
 
(3) यह दो स्टेज में काम करती है इसलिए लांच में कंट्रोल बेहतर रहता है! 
 
(4) इसमें उन्नत रिंग लेजर ग्यारोस्कोप, कंपोजिट प्रणोदन प्रणाली, नियंत्रण तंत्र और नवीन मार्गदर्शन तथा अत्याधुनिक नेविगेशन सिस्टम लगे हुए हैं! 
 
(5) इसमें लांच करने के लिए कोल्ड लांचिंग सिस्टम का उपयोग किया जाता है, इसे कुछ दूर उड़ाने के लिए गैस प्रयोग किया जाता है! 
 
(6) इसमें ठोस ईंधन का प्रयोग किया जाता है,इसका वजन अग्नि-1 से कम है! 
 
(7) इसमें अग्नि 4 एवं अग्नि-5 की कटिंग एज तकनीक का भी उपयोग किया गया है, जो इसे ज्यादा बेहतर बनाती है! 
 
(8) यह अग्नि 1 को प्रतिस्थापित करेगी, परंतु यह अग्नि 2 को भी प्रतिस्थापित कर सकती हैं क्योंकि इसकी अधिकतम रेंज अग्नि 2 के बराबर है! 
 
(9) कनस्तर प्रणाली पर आधारित होने के कारण इसे कहीं भी ले जाना आसान होता है! 
 
IGMDP – Integreted Guided Missile Development Program 

प्रश्न :- अग्नि प्राइम मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है

उत्तर :- अग्नि प्राइम मिसाइल (agni prime missile) का निर्माण डीआरडीओ(DRDO) द्वारा किया गया है अग्नि प्राइम मिसाइल रेंज की 1000 से 2000 किलोमीटर तक है! यह अग्नि मिसाइल का एडवांस रूप है! अग्नि प्राइम एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत अग्नि मिसाइल का उन्नत रूप है

प्रश्न :- अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण कब किया गया

उत्तर :- परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम मध्यम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि प्राइम का भारत ने 18 दिसंबर 2021 को सफल परीक्षण किया. दो हजार किलोमीटर तक की रेंज वाली इस नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल का टेस्ट ओडिशा के बालासोर में किया गया

आपको यह भी पढना चाहिए –

ब्रह्मोस मिसाइल क्या है? इसकी कार्यप्रणाली एवं विशेषत

सागरिका मिसाइल कया है? इसकी प्रमुख विशेषताएं

Lockheed martin F-22 Reptor in hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!