Table of Contents
show
C 17 ग्लोबमास्टर विमान क्या है (C 17 Globemaster in hindi upsc) –
Indias c 17 Globemasterअमेरिका की बोइंग कंपनी ने 1980-90 के दशक में विकसित किया है, इसने पहली उड़ान 15 सितंबर 1991 को भरी! अमेरिका के पास लगभग 200 ग्लोब मास्टर विमान है! अमेरिका के अलावा ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, एवं भारत आदि इसका उपयोग करते हैं!
भारतीय वायु सेना ने 2011 में अमेरिका से 10 ग्लोब मास्टर विमान खरीदने हेतु समझौता किया था वर्ष 2013 के जून माह में पहला विमान भारत को सौंप दिया गया था! इसने रूस के आईएल क्षेत्र की जगह ली है, जिसे गजराज के नाम से जाना जाता था! भारत के पास 12 ग्लोबमास्टर है, यह भारतीय वायुसेना का सबसे बड़ा मालवाहक विमान है!
C 17 Globemaster की price 366.2 million USD है
C 17 ग्लोबमास्टर विमान की विशेषताएं (Quality of c 17 globemaster in hindi) –
(1) इस विमान की लंबाई 174 फीट,चौड़ाई 170 फीट तथा ऊंचाई 55 फीट है!
(2) यह 3,500 फीट लंबी हवाई पट्टी पर उतर सकता है तथा आपातकालीन परिस्थितियों में ये विमान 1500 फीट की पट्टी पर भी उतर सकता है!
(3) इसमें एक मिसाइल चेतावनी प्रणाली और एक काउंटर मेजर डिसप्लेसिंग प्रणाली शामिल है!
(4) यह एक बार में अधिकतम 42,000 किलोमीटर की उड़ान भर सकता है तथा ईंधन खत्म होने की स्थिति में हवा में ईंधन भर सकता है!
(5) यह 150 से 181 जवानों को आसानी से ले जा सकता है, इससे तीन हेलीकॉप्टर और दो ट्रकों को एयरलिफ्ट किया जा सकता है!
(6) भारतीय सेना के टैंक और बख्तरबंद गाड़ियों को लद्दाख जैसी ऊॅची जगह पर भी ले जा सकता है!
(7) इसका उपयोग जंग एवं आपदा दोनों में किया जा सकता है ,25 अप्रैल 2015 को नेपाल में भूकंप के दौरान इससे राहत सामग्री पहुंचाई गई थी!
(8) C 17 globemaster विमान बेहद गर्म एवं बेहद ठंडे वातावरण में भी उतारा जा सकता है!
(9) इसका मूवींग एंगल 25 डिग्री तथा इसका क्षेत्रफल 845 वर्ग फीट है!
(10) इसमें लेंडिंग में परेशानी होने पर रिवर्स गियर भी लगाया जा सकता है!
(11) यह सॉफ्टवेयर सपोर्टिंग मिशन सिस्टम से लैस है! इसका नेविगेशन सिस्टम फुल इलेक्ट्रॉनिक है!
(12) इसमें 4 इंजन लगे हुए हैं जो 40,440 र्थस्ट पैदा करते हैं , इसमें PW 2040 इंजन लगा हुआ है!
(13) इस विमान को एक साथ दो पायलट उड़ाते हैं तथा इसमें दो सहायक भी होते हैं!
(14) इसमें 2 फुल टाइम ऑल फंक्शन डिस्प्ले और चार मल्टीफंक्शनल एक्टिव मैट्रिक्स लिक्विड सिस्टम लगा है!
(15) यह 80 टन का वजन ढो सकता है!
(16) यह इंटीग्रेटेड रिव्यु मेंन्यू सिस्टम के साथ काम करता है!
इन्हें भी पढ़ें –