प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइटस (important social networking sites) और उनके संस्थापक, मुख्यालय, स्थापना वर्ष, CEO

प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइटस और उनके संस्थापक मुख्यालय, स्थापना वर्ष, CEO,

सोशल नेटवर्किंग क्या हैं (Social Networking in hindi) –

सोशल नेटवर्किंग (Social Networking) का अर्थ है सामाजिक रूप से आपस में जोड़ना या जोड़ना ! इसमें अपनी प्रोफाइल के माध्यम से सूचना का आदान प्रदान किया जाता है ! ( important social networking sites in hindi)

सोशल नेटवर्क शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग 1950 में हुआ! 

सोशल नेटवर्किंग सर्विसेज दो प्रकार की होती है –

(1) विषय वस्तु आधारित (यूट्यूब ) 

(2) प्रोफाइल आधारित (फेसबुक) 

सोशल नेटवर्किंग साइट सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित होती है! सोशल नेटवर्किंग साइट का विकास 1990 से आरंभ हुआ! 

जियोसिटीज साइट – 1995 

थेगलोब.कॉम – 1994

ट्रायपोड.कॉम – 1995

उपरोक्त तीनों साइड का उद्देश्य चैट उपलब्ध कराना था

फ्रेंड स्टार – 2002

सोशल मीडिया क्या है (what is social media in hindi)

 

सोशल मीडिया से आशय इंटरनेट का प्रयोग करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जुड़ना. जहाँ लोग एक दुसरे के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान करते हैं ! सोशल मीडिया को सोशल मीडिया सर्विस (Social media service) के नाम से भी जाना जाता है. सोशल मीडिया दो प्रकार के दो प्रकार होते हैं –

ISMS – Inter Social Media Site

ESMS – External Social Media Site

नाम

स्थापना वर्ष

संस्थापक

वर्तमान CEO

फेसबुक

2004

मार्क जुकरबर्ग

मार्क जुकरबर्ग

ट्विटर

2006

जैक डोर्सी

पराग अग्रवाल

यूट्यूब

2005

चैड़ हर्ले, स्टीव चेन, जावेद करीम

सुसान वोजसिकी

इंस्टाग्राम

2010

केविन सिसट्राम, माइक क्राइगर

केविन सिस्ट्रोम

व्हाट्सएप

24 फरवरी 2009

जेनकूम और ब्रायन एक्टन

विल कैथर्ट

लिंकडइन

29 दिसंबर 2002

रीड हाफमेन और उनके साथी

रयान रोस्लांस्की

क्वोरा

21 जून 2010

एडम डी अंगेलो, चार्ली चीवर

एडम डी'एंगेलो

टेलीग्राम

मार्च 2013

पॉवेल डूरव

पॉवेल डूरव

 पिनट्रेस्ट

2010

पॉल सियारा, इवान शार्प, 

बेन सिल्बरमान

 बेन सिल्बर मेन।

टॉप सोशल नेटवर्किंग साइटस important social networking sites –

फेसबुक (Facebook) –

Facebook important social networking sites

फेसबुक की स्थापना मार्क जुकरबर्ग द्वारा 2004 में की गई थी फेसबुक के 200 करोड़ मासिक उपयोगकर्ता है! Facebook विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है! वर्तमान में मार्क जुकरबर्ग ही फेसबुक के सीईओ है! यह वर्ल्ड वाइफ पेपर उपलब्ध एक निशुल्क सुविधा है इसका प्रयोग इंटरनेट के जरिए किया जाता है! 13 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति जिसके पास एक व्यक्ति ईमेल आईडी है! फेसबुक पर अकाउंट खोलकर अपना यूजर प्रोफाइल बना सकता है! फेसबुक का नया नाम मेटा है! 

Social networking sites YouTube

यूट्यूब (Youtube) –

 Youtube की स्थापना 14 फरवरी 2005 को चैड़ हार्ले, स्टीव चेन, जावेद करीम के द्वारा की गई थी! इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है! इसके वर्तमान में सीईओ सुजान वोजसकी है! जावेद करीम ने सबसे पहला वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया था! यूट्यूब एक वीडियो शेयरिंग वेबसाइट है जहां कोई व्यक्ति वीडियो क्लिप डाल सकता है, यहां पहले से डाले गए वीडियो क्लिप देख सकता है, अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड भी कर सकता है तथा किसी अन्य व्यक्ति को ईमेल के जरिए वीडियो क्लिप भेज सकता है! ( important social networking sites )

 Social networking sites twitter

टि्वटर (Twitter) –

ट्विटर एक माइक्रो ब्लॉगिंग साइट है, जिसकी स्थापना जैक डोर्सी द्वारा 2006 में की गई थी ! ट्विटर में अधिकतम 140 अक्षर लिख सकते हैं ! ट्विटर के उपयोगकर्ताओं को आथर कहा जाता है! वर्तमान में जैक डोर्सी ही टि्वटर के सीईओ हैं! ट्विटर का प्रयोग कर इंटरनेट पर दुनिया भर में अपने मित्रों, शुभचिंतकों या फॉलोअर्स को संदेश भेजा जा सकता है! इस संदेश को ट्वीट कहा जाता है! टि्वटर टेक्स्ट आधारित छोटा संदेश है जिसमें अधिकतम 140 अक्षर हो सकते हैं!  (important social networking sites)

इंस्टाग्राम (Instragram) –

इंस्टाग्राम की शुरुआत 6 अक्टूबर 2010 को केविन सिस्ट्राम और माइकल क्राइगर द्वारा की गई थी! इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में है! इंस्टाग्राम के 100 करोड़ मासिक उपयोगकर्ता है! इंस्टाग्राम को फेसबुक ने एक बिलियन डॉलर में 2012 में खरीदा था! वर्तमान में इसके सीईओ एडम मोसैरी है! 

लिंक्डइन (Linkdine) –

लिंकडइन की स्थापना 14 दिसंबर 2002 को रीड हाफमैन, एलेन ब्लू, के गुएरिके, एरिक ली, जीन लुक विलियट ने की थी! इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है वर्तमान में इसके सीईओ जेफ्फ वेइनर है! 

टेलीग्राम (Telegram) –

टेलीग्राम की स्थापना मार्च 2013 में पॉवेल डूरव द्वारा की गई थी ! इसका मुख्यालय लंदन और दुबई में है! वर्तमान में पावेल डूरव इसके सीईओ है! (important social networking sites )

शेयरचैट (Sharechat)-

शेयरचैट की स्थापना 2015 में अंकुश सचदेवा द्वारा की गई थी !इसका मुख्यालय बैंगलोर में है! 

व्हाट्सएप (WhatsApp) –

व्हाट्सएप की स्थापना 24 फरवरी 2009 को जैन कुंभ और ब्रायन एक्टन द्वारा की गई थी इसका मुख्यालय माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया में है ! वर्तमान में इसके सीईओ जॉन कौम है! 

सिग्नल (Signal) –

सिग्नल ऐप की शुरुआत 2014 में अमेरिकन फाउंडेशन सिग्नल द्वारा की गई थी! इसके वर्तमान में सीईओ मॉक्सी मार्लिनस्पाइक है ! (important social networking sites)

स्नैपचैट (Snapchat) –

स्नैपचैट की स्थापना 16 सितंबर 2011 को इवान स्पिलगेल और बॉबी मर्की द्वारा की गई !इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है ( important social networking sites)

टिक टॉक (tik-tok) –

टिक टॉक की स्थापना सितंबर 2016 में इमिंग झॉग ने की! इसका मुख्यालय केलिफोर्निया में है! यह एशिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया के अन्य हिस्सों में लोकप्रिय है।

वीचैट (Wechat) –

वीचैट की स्थापना 21 जनवरी 2011 में ऑलेन झॉंग ने की थी! इसका मुख्यालय शेनझेन (चीन) में है! 

पिंनट्रेस्ट (Pinetrest) –

इसकी स्थापना 2010 में की गई! इसके 29 करोड मासिक उपयोगकर्ता है ,जिसमें 81℅ महिलाएं हैं! इसकी स्थापना पॉल सियारा, इवान शार्प, बेन सिल्बरमा ने की थी!

रेडिट (Reddit) –

Reddit के संस्थापक Steve Huffman, Aaron Swartz और Alexis Ohanian हैं! इसकी स्थापना 23 जून 2006 में की गई थी! इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को और केलिफोर्निया ( USA) में है Reddit को “The face of Internet” के नाम से जाना जाता है! 

ISMS – Inter Social Media Site  

ESMS – External Social Media Site  

Blog की शुरुआत 1990 में हुई ब्लॉक का संक्षिप्त रूप से Weblog है! 

विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी है ! सत्यम इंफोसिस के संस्थापक रामलिंगराज है! वर्तमान में इसके सीईओ सलील पारेख है! 

सोशल मीडिया के लाभ (Benefits of social media in hindi) – 

(1) सोशल मीडिया दुनिया भर के लोगों से जुड़ने का एक महत्वपूर्ण साधन है!   

(2) सोशल मीडिया उन लोगों की आवाज बन सकता है जो समाज की मुख्यधारा में शामिल नहीं है!   

(3) कई सोता में सामने आया कि दुनिया भर में अधिकांश लोग रोजमर्रा की सूचनाएं सोशल मीडिया से ही प्राप्त करते हैं!   

(4) वर्तमान में आम नागरिकों के लिए जागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग किया जा सकता है!   

(5) सोशल मीडिया से कई प्रकार के रोजगार पैदा हो रहे हैं!   

(6) यह व्यवसायियों के लिए व्यवसाय के एक अच्छे साधन के रूप में कार्य कर रहा है!   

सोशल मीडिया के नुकसान या हानि (Disadvantages of social media in hindi) – 

(1) सोशल मीडिया से साइबर पुलिंग को बढ़ावा मिल रहा है! 

(2) सोशल मीडिया का आवश्यकता से अधिक प्रयोग किया जाए तो यह हमारे मस्तिष्क को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है जिससे व्यक्ति डिप्रेशन से ग्रस्त हो सकता है!   

(3) यह फेक न्यूज़ और हेट स्पीच को फैलाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है!   

(4) इससे साइबर अपराधों जैसे – हैकिंग और फिशिंग आदि का खतरा भी बढ़ जाता है!   

(5) सोशल मीडिया पर गोपनीयता की कमी रहती है, जिससे निजी डेटा चोरी होने का खतरा बना रहता है! 

आपको यह भी पढना चाहिए –

उपग्रह एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी

कृत्रिम बुद्धिमता से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य 

Leave a Comment

error: Content is protected !!