कृत्रिम बुद्धिमत (Artificial intelligence Hindi Mppsc) से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य –
Table of Contents
show
- कृत्रिम बुद्धिमता के अंतर्गत मशीनों में मानव जैसे बौद्धिक क्षमता विकसित करने का प्रयास किया जाता है ताकि मशीनें परिस्थितियों के अनुरूप निर्णय ले सकें तथा बिना मानवीय आदेश के कार्य कर सकते हैं!
- कृत्रिम बुद्धिमता(Artificial intelligence Hindi) रोबोटिक सिस्टम पर काम करता है
- कंप्यूटर विज्ञान, चिकित्सा विज्ञान ,भाषा विज्ञान ,गणित एवं इंजीनियरिंग समाजशास्त्र,
- दर्शनशास्त्र,मनोविज्ञान आदि कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रमुख क्षेत्र हैं !
- कृत्रिम बुद्धिमता की शुरुआत 1950 के दशक में हुआ था !
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में सर्वप्रथम महत्वपूर्ण प्रयास ब्रिटिश गणितज्ञ और कंप्यूटर वैज्ञानिक एलन मैथिसन ट्यूरिंग ने किया था!
- 1950 के दशक में हर्बर्ट साइमन ने बताया कि कंप्यूटर भी सोच सकते हैं इसके फलस्वरूप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर विज्ञान की एक शाखा बनी !
- जाॅन मैकार्थी ने 1956 में कृत्रिम बुद्धिमता शब्द को द साइंस एंड इंजीनियरिंग ऑफ मेकिंग इंटेलिजेंट मशीन के रूप में परिभाषित किया!
- IBM (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन) द्वारा निर्मित सुपर कंप्यूटर ‘डीप ब्लू’ ने वर्ष 1997 में शतरंज के महान खिलाड़ी गैरी कास्परोव को हराया था!
- एब्स्ट्रेक्ट कंप्यूटररिंग मशीन के बारे में जानकारी ट्यूरिंग ने 1935 में दी थी!
- कृत्रिम बुद्धिमता शिखर सम्मेलन 2020 दिल्ली में हुआ !
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित पहली यूनिवर्सिटी की स्थापना संयुक्त अरब अमीरात में हुई है !
- 2020 को तेलंगाना ने कृत्रिम बुद्धिमता वर्ष घोषित किया है !
- आईआईटी हैदराबाद ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में बीटेक कोर्स प्रारंभ करने का निर्णय लिया है!
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पहला सफल प्रोग्राम क्रिस्टोफर स्ट्रेची ने 1951 में लिखा था इसे फेशन्टी मार्क वन कंप्यूटर पर चलाया गया था!
- द मेट्रिक्स, टर्मिनेटर, ब्लेड रनर कृत्रिम बुद्धिमता पर आधारित फिल्में हैं!
- डेंडरल नमक कृत्रिम बुद्धिमता पर आधारित प्रोजेक्ट को इडवडऺ फ्रॉनबॉम तथा जोशुआ लेटरवर्ग ( 1965 ) में विकसित किया था!
- भावनात्मक रोबोट बनाने का कार्य डॉक्टर सिंथिया ब्रेकल ने 1990 में किया था !
- किसमेट दुनिया का सबसे भावनात्मक रोबोट है इसे गिनीज बुक में दर्ज किया गया है !
- रीयल टाइम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हेतु प्रोजेक्ट ब्रेनवेव नामक एक डीप लर्निंग गतिवर्धन प्लेटफार्म माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया है यह एफपीजीए पर आधारित है!
- FGPA – Filed Programmable Gate Array!
- बजट 2018 – 19 में प्रावधान किया गया कि नीति आयोग राष्ट्रीय कृत्रिम बुद्धिमता कार्यक्रम का क्रियान्वयन करेगा !
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Artificial intelligence Hindi) द्वारा संचालित फसल उपज पूर्वानुमान मॉडल को 10 राज्यों के 16 आकांक्षी जिलों में क्रियान्वित किया जा रहा है !
- कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास के लिए कृत्रिम बुद्धिमता स्कूल की शुरुआत करने का निर्णय आईआईटी दिल्ली ने किया है!
- कृत्रिम बुद्धिमता पोर्टल सितंबर 2020 में लांच हुआ !
- कृत्रिम बुद्धिमता(Artificial intelligence Hindi) के विकास के लिए केंद्र सरकार ने 7 सूत्रीय कार्यक्रम तैयार किया है !
- Arya – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए चलाया गया स्टार्टअप !
- NEON – AI Human
- Harmonizer india आर्टिफिशियल इन्वेस्टर कंपनी पर कपिल देव ने इन्वेस्ट किया है
- PROLOG का विकास एलएन कोलमेरोर (फ्रांस) ने किया था
- Alexa अमेज़न का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट सिस्टम है!
- Association for the Advancement of AI (AAAI) का मुख्यालय Polo Alto कैलिफोर्निया में हैं जिसकी स्थापना 1979 में की गई थी!
- ICTAI – International Conference On Tools with Artifici. Intelligen.
- RAISE – Responsible Artifici. Intelligen. For Social Empowerment.
आपने इस आर्टिकल (Artificial intelligence Hindi) में के बारे में जाना इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे (Artificial intelligence Hindi)
इन्हें भी पढ़ें –