संविधान सभा की कुल समितियां (Samvidhan sabha ki kul samitiyaan) –
संविधान सभा ने संविधान के निर्माण से संबंधित विभिन्न कार्यों को करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया! इन समितियों में आठ बड़ी समितियां तथा अन्य छोटी समितियां थी!
संविधान सभा की कुल समितियां और उनके अध्यक्ष –
संविधान की समितियां तथा इनके अध्यक्षों के नाम इस प्रकार है –
बडी समितियां –
(1) संघ शक्ति समिति – जवाहरलाल नेहरू
(2) संघीय संविधान समिति – जवाहरलाल नेहरू
(3) प्रांतीय संविधान समिति – सरदार पटेल
(4) प्रारूप समिति – डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(5) मौलिक अधिकारों अल्पसंख्यकों एवं जनजातियों तथा प्रेस का क्षेत्रों के लिए सलाहकार समिति – सरदार पटेल
इस समिति के अंतर्गत निम्नलिखित पांच उप समितियां थी
(A) मौलिक अधिकार उप समिति – जे. बी. कृपलानी
(B) अल्पसंख्यक उप समिति एच. सी. मुखर्जी(
C) उत्तर पूर्व सीमांत जनजाति क्षेत्र असम को छोड़कर तथा आंशिक रूप से छोड़े गए क्षेत्र के लिए उप समिति -गोपीनाथ बरदोई
(D) छोड़े गए एवं आंशिक रूप से छोड़े गए क्षेत्रों (असम के अलावा) के लिए उप समिति – एवी ठक्कर
(6) प्रक्रिया नियम समिति – डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(7) राज्यों के लिए समिति ( राज्यों से समझौता करने वाली समिति) – जवाहरलाल नेहरू
(8) संचालन समिति – डॉ राजेंद्र प्रसाद
छोटी समितियां –
(1) साधना समिति – बी. पट्टाभिसीतारामैय्या
(2) वित्त एवं कर्मचारी समिति – डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(3) कार्य संचालन समिति – डॉ. के एम मुंशी
(4) प्रत्ययाक (क्रेडेंशियल) समिति – अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर
(5) राष्ट्रध्वज संबंधित तदर्थ समिति – डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(6) सविधान सभा के कार्यों के लिए समिति – जे वी मावलंकर
(7) सर्वोच्च न्यायालय के लिए तदर्थ समिति – एस. वरदाचारी
(8) मुख्य आयुक्तों के प्रांतों के लिए समिति – बी. पट्टाभिसीतारामैय्या
(9) भाषाई प्रांत आयोग – एस. के. डार (सभा सदस्य नहीं)
(10) प्रारूप संविधान की जांच के लिए विशेष समिति – जवाहरलाल नेहरू!
(11) प्रेस दीर्घा समिति – उषा नाथ सेन
(12) नागरिकता पर तदर्थ समिति – एस. वरदाचारी (सभा सदस्य नहीं थे )
(13) संघीय संविधान के वित्तीय प्रावधानों संबंधी समिति – नलिनी रंजन सरकार (सभा सदस्य नहीं थे)
संविधान सभा की कुल समितियां इस प्रकार थी
प्रारूप समिति –
बी. एन. राव. द्वारा तैयार किए गए संविधान के प्रारूप पर विचार विमर्श करने के लिए संविधान सभा द्वारा 29 अगस्त 1947 को एक संकल्प पारित कर का प्रारूप समिति का गठन किया गया तथा इसके अध्यक्ष के रूप में डॉ. भीमराव अंबेडकर को चुना गया! प्रारूप समिति के सदस्यों की संख्या 7 थी! जो इस प्रकार है –
(1) डॉ. भीमराव अंबेडकर (अध्यक्ष)
(2) एन गोपालस्वामी आयंगर
(3) अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर
(4) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी
(5) सैयद मोहम्मद सादुल्ला
(6) एन. माधवराव (बी. एल. मित्र के स्थान पर)
(7) डी. पी. खेतान ( 1948 ई में इनकी मृत्यु के बाद टी. टी. कृष्णमाचारी को सदस्य बनाया गया)
प्रारूप समिति ने संविधान के प्रारूप पर विचार विमर्श करने के बाद 21 फरवरी 1948 ई. को संविधान सभा को अपनी रिपोर्ट पेश की! संविधान के निर्माण में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन का समय लगा! सविधान के प्रारूप पर कुल 114 दिन बहस हुई! संविधान के निर्माण कार्य में कुल मिलाकर लगभग ₹64 लाख का खर्च आया!
आपने इस आर्टिकल में संविधान सभा की कुल समितियां के बारे में जाना, इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रह!