जनहित याचिका क्या है? इसके उद्देश्य एवं विशेषताएं

जनहित याचिका क्या हैं (Janhit yachika kya hai) 

जनहित याचिका (Janhit yachika) की अवधारणा की उत्पत्ति एवं विकास अमेरिका में 1960 के दशक में हुईं! अमेरिका में इसे प्रतिनिधित्वविहीन समूहों एवं हितों को कानूनी या वैधिक प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए रूपायित किया गया था! गरीब, पर्यावरणविद, उपभोक्ता, प्रजातिय एवं नृजातीय अल्पसंख्यक तथा अन्य आदि लोगों तक न्याय पहुंचाने के लिए इसकी शुरुआत की गई थी! 

भारत में जनहित याचिका या पीएलआई सर्वोच्च न्यायालय की न्यायिक सक्रियता का एक उत्पाद है! इसकी शुरुआत 1980 के दशक के मध्य में हुई! न्यायमूर्ति वी.आर. कृष्ण अय्यर तथा न्यायमूर्ति पी.एन. भगवती पीएलआई की अवधारणा के प्रवर्तक रहे हैं! 

Leave a Comment

error: Content is protected !!