पर्यावरण एवं जैव विविधता संबंधित विभिन्न अधिनियम (Enviromental Biodeversity Act)

 

पर्यावरण एवं जैव विविधता संबंधित विभिन्न अधिनियम Mppsc (Enviromental Biodeversity Act)

पर्यावरण एवं जैव विविधता संबंधित विभिन्न अधिनियम Mppsc (Enviromental Biodeversity Act in hindi)

(1) खनन एवं खनन विकास विनियमन अधिनियम 1957

(2) जानवर क्रूरता अधिनियम 1960

(3) वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972

(4) जल प्रदूषण निवारक एवं नियंत्रण अधिनियम 1974 

(5) वन संरक्षण अधिनियम 1980

(6) वायुमंडल ( रोकथाम और प्रदूषण नियंत्रण के लिए ) अधिनियम 1981

(7) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 

(8) राष्ट्रीय वन नीति 1988

(9) जैव विविधता अधिनियम 2002 

(10) अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वनवासी अधिनियम 2006 ! 

(11) राष्ट्रीय वन प्रारूप नीति 2018

(12) राष्ट्रीय वन मसौदा नीति 2018

वन्यजीव से संबंधित परियोजनाएं (wildlife related projects in hindi) –

(1) कस्तूरी मृग परियोजना 1970

(2) प्रोजेक्ट हंगुल 1970 

(3) गिर सिंह परियोजना 1972

(4) बाघ परियोजना 1973 

(5) कछुआ संरक्षण योजना 1975 

(6) तराई आर्क प्रोजेक्ट 1975

(7) घड़ियाल प्रजनन परियोजना 1975 

(8) मणिपुर थामिल परियोजना 1977

(9) गेंडा परियोजना 1987

(10) हाथी परियोजना 1992 

(11) हाथियों की अवैध हत्या की निगरानी कार्यक्रम 2003

(12) गिद्ध संरक्षण प्रोजेक्ट 2006 

 

पर्यावरण से संबंधित प्रमुख सम्मेलन (major environmental conferences hindi)

स्टॉकहोम सम्मेलन – 1972.

हेलसिंकी सम्मेलन – 1974. 

लंदन सम्मेलन – 1975. 

वियना सम्मेलन – 1985. 

मोंट्रियल प्रोटोकॉल – 1987. 

टोरंटो सम्मेलन – 1988. 

पृथ्वी सम्मेलन (रियो सम्मेलन) – 1992.

Conference of partyies – 1 April 1995

पेरिस जलवायु समझौता – 2006

टोरंटो सम्मेलन 1988 –

यह सम्मेलन 27 से 30 जून 1988 को कनाडा के टोरंटो में हुआ था! जिसका उद्देश्य कार्बन डाइऑक्साइड को नियंत्रित करना था! इस सम्मेलन में 300 प्रतिभागियोंं ने भाग लिया था

आपने इस आर्टिकल में (Enviromental Biodeversity Act) के बारे में जाना इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे:  (Enviromental Biodeversity Act)

इन्हें भी पढ़ें –

 

 

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!