उत्तरदायित्व किसे कहते हैं प्रशासन में इसका महत्व

उत्तरदायित्व का अर्थ (Responsibility in hindi) –

उत्तरदायित्व (Responsibility) का अभिप्राय जनसेवकों का नागरिकों की आवश्यकता और आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करने की तत्परता एवं क्रियाशीलता से है! इसके अंतर्गत इस बात पर बल दिया जाता है कि जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उपलब्ध प्रक्रिया और कार्यप्रणाली के अनुसार कार्य निष्पादन किया जा रहा है या नहीं? 

उत्तरदायित्व का अर्थ है, जिस व्यक्ति के पास को विवेकाधीन शक्ति है उस पर यह बाध्यता होना कि वह अपने कृत्यों की संतोषप्रदव्याख्या कर सकें! संतोषप्रद व्याख्या ना होने पर उसे दंड दिया जा सकता है! (जैसे कितना धन किस मद में खर्च किया गया और क्यों, किसी विशेष परिस्थिति में कौन- सा निर्णय लिया गया और क्यों इत्यादि) 

इस संतोषप्रद भाषा में निम्नलिखित गुण होने चाहिए –

(1) तार्किकता! 

(2) यह देखें कि अपनी तरफ से श्रेष्ठतम कदम उठाया गया था! 

(3) यह देखे कि कोई तथ्य जानबूझकर छुपाया नहीं गया है या भेदभाव नहीं किया गया है! 

(4) निर्णय संविधान और कानून से सुसंगत होता है! 

(5) निर्णय नैतिक संहिता तथा आचरण संहिता की कसौटी पर खरा उतरता हो! 

उत्तरदायित्व के प्रशासन में लाभ (Advantages in Administration of Responsibility in hindi) –

उत्तरदायित्व (uttardayitva) के प्रशासन में निम्नलिखित लाभ है –

(1) सार्वजनिक धन का समुचित उपयोग सुनिश्चित होगा! 

(2) इससे भ्रष्टाचार को भाई भतीजावाद को नियंत्रित किया जा सकता है! 

(3) नागरिकों का शासन, प्रशासन में निष्ठा एवं सहयोग बढ़ेगा! 

(4) सुशासन को सुनिश्चित किया जा सकेगा! 

(5) कल्याणकारी व नागरिक केंद्रित प्रशासन को सुनिश्चित किया जा सकेगा! 

इन्हें भी पढ़ें –

पारदर्शिता क्या है प्रशासन में इसके लाभ

Leave a Comment

error: Content is protected !!