मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स 2020-21(Madhya pradesh Current Affairs 2020-21) 

मध्यप्रदेश करंट अफेयर्स (Madhya pradesh Current Affairs) 

Mppsc current affairs 2020 -21 Madhya pradesh Current Affairs

Madhya pradesh Current Affairs 2020-21

  • भूरी बाई ( झाबुआ ) को पद्मश्री 2021 से सम्मानित किया गया ! 
  • इंदौर लगातार चौथी बार स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर रहा ! 
  • ड्रोन की मदद से सफाई करने वाला है इंदौर देश का पहला शहर है! 
  • देश में मलखंभ के क्षेत्र में पहला द्रोणाचार्य अवार्ड योगेश मालवीय उज्जैन को दिया जाएगा! 
  • मध्यप्रदेश में एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन रीवा जिले की गुरु तहसील में किया गया! 
  • मध्य प्रदेश में हाल ही में 45 नए आयुष ग्रामों को मंजूरी दी गई है ! 
  • भोपाल की आकृति कोहली इंटरनेशनल ब्यूटी इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी ! 
  • मध्यप्रदेश में सर्वाधिक तेंदुआ की संख्या (450 ) कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान में है ! 
  • मध्यप्रदेश में देश का पहला एवं दुनिया का दूसरा इनफैट्री म्यूजियम  ने बनाया जा रहा है ! 
  • मध्यप्रदेश में तेंदुआ की संख्या में 88% वृद्धि दर्ज की गई है ! 
  • एक परिसर एक शाला योजना केसला ( इटारसी) में प्रारंभ की गई! 
  • FIR आपके द्वार योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई ! 
  • 53 वे अखिल भारतीय अखंड वेदांत संत सम्मेलन की शुरुआत इंदौर में 1 से 4 जनवरी के बीच हुई!  
  • खंडवा जिले के 8 बुजुर्गों ने स्वच्छता संदेश देने के लिए साइकिल से नर्मदा परिक्रमा पूरी की! 
  • देश का पहला गों मुक्तिधाम भोपाल में बनाया जाएगा ! 
  • वृहद नल जल योजना के अंतर्गत मड़ीखेड़ा बांध से कोलारस, शिवपुरी, करेरा आदि जगह पानी पहुंचाया जाएगा! 
  • 2 अक्टूबर को हरदा से स्वागत योजना का शुभारंभ किया गया! 
  • देश की सबसे बड़ी अष्ट धातु से बनी भारत माता की प्रतिमा (251 फीट) का निर्माण मंदसौर में किया जा रहा है
  • मध्य प्रदेश का पहला सौभाग्य संभाग उज्जैन एवं सौभाग्य जिला इंदौर है ! 
  • मध्यप्रदेश में डिजिटल डिजाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्साह का लोकार्पण किया गया ! 
  • ऑटोमेटेड ड्राइविंग सेंटर का निर्माण भोपाल में किया गया है! 
  • छिंदवाड़ा की धनकासा और शारदा खदान का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया ! 
  • ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन व्यवस्था का शुभारंभ रायसेन में हुआ! 
  • प्रदेश का पहला स्टेट ऑफ आर्टस टीकाकरण केंद्र इंदौर में है ! 
  • सीतापुर मुरैना में मयूर ग्रुप नई जूते की इकाई खोली है! 
  • अब मध्यप्रदेश सर्वाधिक गेहूं का उत्पादन करने वाला राज्य बन गया है ! 
  • अंशुला राव क्रिकेट को देश में पहली बार महिला डोपिंग का दोषी पाया गया है, यह ग्वालियर से है! 
  • छतरपुर पुलिस द्वारा एक संकल्प बुजुर्गों के नाम अभियान  चलाया गया था ! 
  • मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बहुत से सफर अभियान की शुरुआत की गई है ! 
  • डिंडोरी में बेगा सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किया जाएगा ! 
  • 63 वी राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित की गई! 
  • राशन उपभोक्ताओं के लिए अंतर राज्यीय पैबिलिडी व्यवस्था जनवरी 2020 से मध्य प्रदेश में लागू की गई! 
  • प्रकाशीय तंतु का निर्माण करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है ! 
  • प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सुनीता चंद्रा का निर्धारण उनके ग्रह नगर भोपाल में हो गया , यहां 3 साल तक भारतीय हॉकी टीम की कप्तान भी रही थी ! 
  • नाले के पानी को फिल्टर करने का प्लांट धार जिले में लगाया जाएगा ! 
  • महिला स्व समूह द्वारा प्रदेश का पहला कस्टम हायरिंग सेंटर धार में प्रारंभ किया गया ! 
  • मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन  प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ! 
  • सीरी सर्वे की शुरुआत इंदौर में हुई, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता से संबंधित है ! 
  • उद्योगों के लिए लैंड पूलिंग पॉलिसी लाने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है ! 
  • नमस्ते ओरछा उत्सव का आयोजन 6 से 8 मार्च 2020 को किया गया
  • मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एकीकृत जॉब पोर्टल तैयार करने का निर्णय लिया गया है!  
  • मध्य प्रदेश के 15 जिलों में नशा मुक्ति भारत अभियान शुरू किया गया !  
  • प्रदेश के राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य को पर्यावरणीय संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया ! 
  • 2020 में मध्य प्रदेश के चार व्यक्तियों को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया डॉ लीला जोशी चिकित्सा , श्री नेमिनाथ जैन व्यापार एवं उद्योग, अब्दुल जब्बार को मरणोपरांत सामाजिक कार्य, डॉक्टर पुरुषोत्तम दधीच कला
  • बुजुर्गों के लिए डे केयर सेंटर भोपाल में प्रारंभ किया गया ! 
  • पल्लवी जैन , दीपाली रस्तोगी , अशोक वर्णवाल आदि हेरिटेज मदिरा पॉलिसी टास्क फोर्स के सदस्य हैं! 
  • गंदगी भारत छोड़ो अभियान की शुरुआत 16 अगस्त को सागर से हुई! 
  • टी.बी.के मरीजों को दवाइयां घर पर भिजवाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट इंदौर से प्रारंभ किया गया! 
  • मादक पदार्थों के लिए टास्क फोर्स का गठन इंदौर में किया जाएगा! 
  • ई. -व्हीकल का उपयोग करने वाली देश की पहली स्मार्ट सिटी भोपाल है! 
  • स्कूलों की समेकित व्यवस्था के लिए मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र ने यूनिसेफ की मदद से ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया है ! 
  • राष्ट्रीय कयाकिंग एवं कैनोइंग चैंपियनशिप का आयोजन खरगोन में किया गया ! 
  • मुख्यमंत्री कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रारंभ 4 जनवरी 2020 से किया गया इसके तहत ₹10,00,000 तक की चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी 
  • मध्यप्रदेश में लोसर फेस्टिवल ( लद्दाख नववर्ष) का आयोजन भोपाल में किया गया! 
  • ONGC द्वारा प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में केटेगरी 3 के तेल एवं गैस रिजर्व खोजे गए हैं ! 
  • नए मृगनयनी शोरूम सागर एवं छिंदवाड़ा में शुरू किए जाएंगे 
  • मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले के चेतन सोलंकी को मध्य प्रदेश सौर ऊर्जा का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया ! 
  • मध्यप्रदेश को फिक्की द्वारा बेस्ट स्पोर्ट्स प्रमोटिंग स्पोर्ट्स अवार्ड से  सम्मानित किया गया ! 
  • दिव्यांग ई लाइब्रेरी का शुभारंभ मंडला से किया गया ! 
  • डिस्टिक मिनिरल फंड के तहत सर्वाधिक राशि धार में खर्च की गई ! 
  • मध्य प्रदेश का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का झंडा एलब्रूस चोटी पर लहराया गया! 
  • आर्किड पार्क को छिंदवाड़ा में विकसित किया जा रहा है ! 
  • छिंदवाड़ा में अगले उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी! 
  • 8 अगस्त को मनाए गए आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के दूसरे वेबीनार की थीम सुशासन थी ! 
  • 2021 में मध्य प्रदेश रणजी टीम के कोच चंद्रकांत पंडित बनेंगे 
  • आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग द्वारा 112 शहरों के त्रिमासिक रैंकिंग में दमोह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ! 
  • कील कोरोना अभियान 1 से 14 अगस्त तक के बीच चलाया गया जिसके नोडल विभाग गृह मंत्रालय था जिसकी थीम संकल्प की चेन जोड़ो-संक्रमण की चेन तोड़ो थी! 
  • नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम के तहत मध्य प्रदेश में 1 अगस्त से गो -भैस वंशीय पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा ! 
  • एक मास्क-अनेक जिंदगी अभियान के तहत मध्य प्रदेश में 579 मास्क बैंक स्थापित किए गए! इस योजना की शुरुआत 31 जुलाई 2020 को की गई थी!  
  • प्रदेश का पहला थिएटर रिसोर्स कम स्टडी सेंटर भोपाल में तैयार किया जा रहा है! 
  • कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगीजी का निधन हो गया ,इनका संबंध राजगढ़ जिले की ब्यावरा सीट से था! 
  • प्रोफेसर विदुला जयसवाल को विष्णु श्रीधर वाकणकर को (2015-16) राष्ट्रीय सम्मान दिया जाएगा! 
  • प्रदेश का पहला सरकारी बैंक भोपाल ने बनाया जाएगा! 
  • वन मंत्री विजय शाह ने भोपाल में तितली पार्क का लोकार्पण किया ! 
  • मध्य प्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क में 6 से 12 अगस्त तक हाथियों के लिए रिजुविनेशन कैंप लगाया गया! 
  • भोपाल के पर्वतारोही एवं समाजसेवी शोभितनाथ शर्मा ने नारियल रीसाइकलिंग मशीन बनाई है ! 
  • बालाघाट कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक काले चावल की खेती पर शोध कर रहे हैं 
  • आदमखोर बाघ पायलट प्रोजेक्ट कान्हा, पेंच, बांधवगढ़ नेशनल पार्क में चलाया गया! 
  • मध्यप्रदेश राज्य प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के क्रियान्वयन में प्रथम स्थान पर रहा ! 
  • मध्य प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल महाजन को बनाया गया ! 
  • डीपी आहूजा को राज्यपाल का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया 
  • कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मध्यप्रदेश में 14 अस्थाई जेल बनाई गई थी ! 
  • मध्यप्रदेश में बच्चों को सही कैरियर चुनने में मदद के लिए एस्पायर पोर्टल लांच किया गया ! 
  • रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड के चेयरमैन मनु श्रीवास्तव को बनाया गया! 
  • मध्य प्रदेश राज्य खनिज निगम के अध्यक्ष प्रदीप जयसवाल को बनाया गया ! 
  • मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम ने फूड होम डिलीवरी जबलपुर भोपाल ग्वालियर में शुरू की ! 
  • रोशनी भदोरिया को महिला बाल विकास विभाग का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया ! रोशनी भदोरिया का संबंध भिंड से है! 
  • जामकोटा (खंडवा) से ब्रिटिश कालीन चांदी के 250 सिक्के खुदाई के दौरान प्राप्त हुए! 
  • गुना में रेलवे का नया स्टेडियम बनाया गया है ! 
  • अभिनेत्री दिव्या चौकसी का निधन हो गया है, जिनका संबंध भोपाल से था ! 
  • कृपया हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें

आपने इस आर्टिकल में Madhya pradesh Current Affairs के बारे में जाना इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे

Leave a Comment

error: Content is protected !!